महाराज श्री ने 11 वर्ष की आयु में उज्जैन के महाकुंभ मे सन्यास लिया उसके पश्चात कर्मकांड, भागवत, ज्योतिष आदि शिक्षाएं ग्रहण की उसके उपरांत महाराज श्री ने 7 वर्षों तक गोवर्धन की तलहेटी में मौन तपस्या की तथा 2 वर्ष गिरनार पर्वत के जंगलों मे अज्ञातवास साधना की आपने गांव-गांव शहर-शहर जाकर भागवत,प्रवचन,धर्मअनुष्ठानों के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया और लोगों को सनातन धर्म के प्रति अग्रसर किया महाराज श्री के द्वारा कई आश्रमों की स्थापना की गई आप सभी भक्तों के सहयोग से निरंतर साधु संत सेवा,अन्नक्षेत्र सेवा,गौ सेवा,वानर सेवा,स्वान(कुत्ता)सेवा, आदि जीव जंतुओं की सेवाएं की जाती है | महाराज श्री धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व निर्वहन करते हुए सनातन धर्म की रक्षा एवं संवर्धन का कार्य कर रहे हैं |
Follow us