गोपेश गोस्वामी - राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष

Service 1

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं एवं ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज के मुख्य सेवा अधिकारी श्री गोपेश गोस्वामी जी का जन्म सन 1972 में श्री धाम वृन्दावन के एक धार्मिक एवं आध्यात्मिक परिवार में हुआ।आपके पिताजी श्री चुन्नीलाल गोस्वामी परम सिद्ध विद्वान एवं ज्योतिष के अद्भुत ज्ञाता थे पिताजी के सानिध्य में रहकर आपने बचपन से ही धार्मिक कार्यों में विशेष रुचि प्रदर्शित की।आपने एमबीए तक शिक्षा प्राप्त की साथ में धार्मिक संस्कारों के चलते धर्म एवं अध्यात्म की ओर विशेष झुकाव रहा धीरे-धीरे आपका अधिकतर सांसारिक सुखों का त्याग करके पूर्णता आध्यात्मिक एवं धार्मिक वातावरण में मन रहने लगा। आपने समाज और श्री बांके बिहारी मंदिर के हित में अनेक अविस्मरणीय कार्य किए हैं सन 2016 में आपने धर्म रक्षा संघ के श्री बांके बिहारी मंदिर बचाओ आंदोलन का नेतृत्व किया था उस काल में अखिलेश यादव की सपा सरकार श्री बांके बिहारी मंदिर का सरकारी करण करना चाहती थी आपके प्रयासों के कारण अंततः सरकार को झुकना पड़ा श्री बांके बिहारी मंदिर सरकारी हाथों में जाने से बच गया।आपके अनुयाई शिष्य संपूर्ण भारत वर्ष में निवास करते हैं।आप धर्म रक्षा संघ के गौ सेवा कार्य में विशेष रूचि रखते हैं। आप समय-समय पर गरीब असहाय लोगों की भी हर संभव मदद किया करते हैं।आप उच्च कोटि की कविता,रसिया,पद, कविता आदि की अद्भुत रचना भी करते हैं।आप बेहद विनम्र सुशील एवं संत प्रकृति के व्यक्ति हैं।

Follow us