पं० जगदीश गुरु जी

Service 1

पं० जगदीश गुरु जी पंडित जगदीश गुरुजी मूलतः वृंदावन वासी ब्राह्मण है । आप श्री धाम वृंदावन में पारंपरिक तीर्थ पुरोहित परिवार से आते हैं। आप साहित्य विषय से स्नातक शिक्षा प्राप्त हैं। आप परिवारिक पैतृक रूपी सनातन धर्मी है । आपके पिताश्री स्व० बाबूलाल जी शर्मा जनसंघ से तत्कालीन नगर पालिका के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा अध्यक्ष रहे हैं, इसी कारण आपके ऊपर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रभाव रहा तथा श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में आप बजरंग दल के संयोजक, विश्व हिंदू परिषद परिषद के अध्यक्ष पद पर कार्य करते हुए श्री राम ज्योति, श्री रामशिला, श्री राम चरण पादुका पूजन, रामसेतु शिला यात्रा आदि का सफल संचालन किया तथा आपका श्री अयोध्या में मंदिर मुक्ति कार्यक्रम भी कार सेवा में साथियों सहित महत्वपूर्ण योगदान रहा। आपने सिद्ध संतों तथा विद्वान आचार्य से सनातन धर्म की रक्षार्थ ज्योतिष तथा तंत्र शास्त्र विज्ञान का गहन प्रयोग अध्ययन किया है, वर्तमान में आप इस तंत्र विज्ञान को बचाए रखने के लिए पराविद्या तंत्र शोध केंद्र के निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं तथा देश-विदेश के पंडित जनों पर आकाशवाणी प्रसार भारती तथा नेशनल सेटेलाइट इलेक्ट्रॉनिक चैनल पर तंत्र विज्ञान तथा भारतीय संस्कृति पर व्याख्यान देते हैं । धर्म रक्षा संघ की स्थापना काल से आज तक मन वचन कर्म से प्रत्येक गतिविधि में अपना महत्वपूर्ण योगदान है। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सौरभ गौड़ जी के साथ आज संघ राष्ट्रीय स्तर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति हेतु न्यायालय में अथक प्रयास में कार्यशील है। पंडित श्री जगदीश गुरुजी वर्तमान में श्रीजी पीठ किशोरपुरा वृंदावन में निवास कर धर्म रक्षा के कार्य में संलग्न हैं

Follow us