क्रांतिकारी संत स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज का परिचय महाराज श्री का जन्म ब्रजमंडल में हुआ है जिनके पूज्य माता-पिता परम वैष्णव भक्त पूज्य संतों के श्री चरणों की रज द्वारा विरासत में प्राप्त हुआ बहुमूल्य संतों की कृपा प्राप्त हुई जैसे पूज्य श्री देवरा बाबा पूज्य श्री अखंडआनंद जी महाराज पूज्य श्री कृपालु जी महाराज ब्रज के परम भक्त संत पूज्य श्री रमेश बाबा पूज्य श्री मोनी बाबा पूज्य श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार गीता प्रेस पूज्य श्री रामसुखदास जी महाराज गीता प्रेस एवं दिव्य महापुरुषों की कृपा परिवार और दास पर सदैव रही अनेक अनेक संतों महापुरुषों की ही कृपा का प्रताप था के दास को हिमालय जीवन जीने का वर्षों वर्षों तक सौभाग्य प्राप्त हुआ और उन अलौकिक दिव्य शक्तियों से साधना रत रहने पर संवाद एवं दर्शन लाभ प्राप्त हुआ योग्यता के रूप में वेद एवं निरुक्तियां पी.एच.डी व दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर तक शिक्षा अध्ययन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आध्यात्मिक यात्राओं में लगातार 37 वर्ष की अपनी आध्यात्मिक यात्रा में प्रभु श्री राम जी द्वारा निर्मित सेतु की रक्षा के लिए संकल्प लेकर 47 दिन तक भोजन का त्याग कर दिया भारत के 28 प्रांत में होकर लाखों लाखों लोगों को ले जाकर रामेश्वरम तक की यात्रा की और पार्थिव शिवलिंग रामेश्वरम में स्थापित करते हुए धनुष्कोटी में तमिलनाडु सरकार द्वारा पार्थिव शिवलिंग बनाने से हजारों सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोका गया जिसका करुणा निधि को श्रापित किया उसके फल स्वरुप करुणा निधि परिवार आज भी श्रापित है और संकट में जीवन यापन कर रहा है और रामसेतु की रक्षा हुई जिसका शपथ पत्र आदरणीय न्यायालय को सरकार को देना पड़ा ऐसा बहुमूल्य गिलहरी जैसा योगदान दास का रहा व श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष महोदय के साथ एक बहुमूल्य ब्रज और अवध को जोड़ने का सेतु निर्माण करते हुए रजत शीला को यहां से संतो और बृजवासियों के द्वारा पूजित ब्रजरज और यमुना जी के जल सहित सप्रेम हिंदू हृदय सम्राट आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को समर्पित किया जिसका वर्षों वर्षों से कलंक को मिटाने मैं बहुमूल्य योगदान श्री आदरणीय श्री मोदी जी द्वारा गर्भ गृह में श्री राम पूजन के समय वृंदा नाम से उसे रजत शीला को स्थापित करने का सौभाग्य बृजवासियों को प्राप्त हुआ इस मैं सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ विद्यार्थी परिषद के तहसील प्रमुख से लेकर के हिंदू जागरण मंच के उपाध्यक्ष का दायित्व विश्व हिंदू परिषद एवं वर्तमान में के सब धाम वृंदावन में वेद विद्यालय के संयोजक के रूप में तथा कुटुंब प्रबोधन गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित संस्कृति संस्कार प्रमुख मथुरा विभाग के दायित्व का निर्वहन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है और आदरणीय धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष श्रीमान सौरभ गॉड जी के नेतृत्व में धर्म रक्षा संघ के कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी सौभाग्य प्राप्त है ऐसे अनेक अनेक पदों पर रहकर निर्वहन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है गत वर्षों से प्राप्त हो रहा है और चंबल घाटी विनोबा भावे मिशन के राष्ट्रीय प्रचारक जिसकी स्थापना महामहिम राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर श्री राजेंद्र प्रसाद जी द्वारा की गई थी जिसमें दस्यु प्रभावित क्षेत्रों में उनको समाज की मुख्य धारा में लाकर के जिससे समाज में हो रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर विराम लगाया जा सके और समाज में प्रेम एवं सौहार्द बढ़ाया जा सके ऐसे पुण्य में कार्य में सहभागिता रही वर्तमान में ब्रज की अनमोल महापुरुषों संतो के चरणों में आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त निरंतर जारी है अपने बहुमूल्य जीवन को आध्यात्मिक क्षेत्र में समर्पित और मां भारती के लिए जीवन के अंतिम समय तक करने का संकल्प लिया है और प्रभु श्री राम जी के चरित्र को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प श्री राम कथा के द्वारा विश्व कल्याण के लिए जीवन पर्यंत तक लिया है जिससे राष्ट्रीय श्री राम में स्थापित हो और हिंदू राष्ट्र का संकल्प पूर्ण हो जयति हिंदू राष्ट्र
Follow us