गीता मंदिर एक हिन्दू मंदिर है जो कि भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला में स्थित है। इस मंदिर को बिरला मंदिर भी कहा जाता है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। यह मंदिर मथुरा वंृदावन मार्ग पर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण सेठ जुगल किशोर बिरला जो कि बिरला ग्रुप के मालिक थे, द्वारा बनाया गया था। भारत में कई राज्य में बिरला ग्रुप द्वारा गीता मंदिर व बिरला मंदिर बनाये गये है। उनमें से यह मंदिर एक है। इस मंदिर की दीवारों पर श्रीमद भगवद्गीता के महत्वपूर्ण श्लोकों व शिक्षायें को लिखा गया है। मंदिर का निर्माण व वातावरण बहुत की सुन्दर है।
Follow us