श्री प्रियाकान्त जू मंदिर

Service 1
Service 1

श्री प्रियाकान्त जू मंदिर भगवान श्री कृष्ण जी को समर्पित है तथा इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और राधा की सुन्दर व मनमोहन मूर्ति स्थापित है। इस मंदिर का नाम का राधा व श्रीकृष्ण जी के आधार पर रखा गया है प्रिया यहां श्री राधा है और कान्त यहां भगवान श्रीकृष्ण है। यह मंदिर वृंदावन के पवित्र शहर, मथुरा जिला, उत्तर प्रदेश में स्थित है। इस मंदिर की लगभग ऊँचाई 125 फिट है। श्री प्रियाकान्त जू मंदिर कमल के फुल कि तरह बनाया गया है। मंदिर सडक के किनारे बनाया गया है तथा मंदिर सडक से काफी ऊँचाई पर है मंदिर के दोनो तरफ पानी के कुण्ड है जिसमें फुव्वारे भी लगाये गये है। मंदिर के चारों कोनो पर भगवान गणेश, हनुमान व भगवान शिव के छोटे-छोटे मंदिर भी बनाये गये है। इस मंदिर के निर्माण के लिए मकराना राजस्थान के संगमरमर का प्रयोग किया गया है। यह मंदिर प्राचीन भारतीय कला और वास्तुकला में एक पुनर्जागरण को दर्शाता है।

Follow us